गांजा तस्कर गिरफ्तार
Noida बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 880 ग्राम नशीला पदार्थ और एक पिस्टल बरामद की गई है। ये तस्कर कॉलेज और पीजी में छात्रों को गांजा सप्लाई करते थे।
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से तस्कर मूलचन्द उर्फ मूला को सिग्मा-3 के पीछे वाली सर्विस रोड व प्रवेश कुमार को आशियाना सोसाइटी तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। मूलचन्द के कब्जे से 880 ग्राम गांजा व प्रवेश के कब्जे से एक अवैध तमंच बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। इनमें मूलचन्द उर्फ मूला सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडिया में भरकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पीजी, कॉलेजों, चौराहों के आस-पास घूम फिरकर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करता था।

यह दोनों तस्कर बुलंदशहर के रहने वाले हैं, फिलहाल बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में रहकर अवैध रूप से गांजे की सप्लाई कर रहे थे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh