महिला उन्नति संस्था
Noida . आज महिला उन्नति संस्था (भारत) गौतमबुद्धनगर की क्षेत्रीय प्रमुख रेणु बाला शर्मा ने सार्वजनिक प्राधिकरण सरकारी अस्पताल, एरिया 39, नोएडा में नवजात बच्चियों को इस दुनिया में आने के लिए स्वागत किया। एवं जच्चा बच्चा को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वार्ड में उपस्थित सभी महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित सैनिटर पैड,हगीज, साबुन एवं दलिया,बिस्किट्स आदि के पैकेट का वितरण किया एवं उनसे बातचीत करते हुए।
बेटियां के बारे में जागरूक कर कहा बेटियां किसी से कम नहीं है, उनका भी समान अधिकार है एवं घर की लक्ष्मी हैं।चाहे आप कितने भी गुलाब खिला लो, मगर आंगन में खुशबू जभी आती है, जब बेटी आती है।नवजात बेटियो के परिवार को बेटियो के विषय में की बेटियां ही अच्छे परिवार और समाज का निर्माण करती है।आज की बेटी हर क्षेत्र में आगे है।इस अवसर पर जच्चा बच्चा को सरकारी अस्पताल में उनकी देखभाल,खाने पीने का एवं डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा संतुष्ट होने के बारे में चर्चा की एवं उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता बनाए रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में सीमा रावत, जिला प्रभारी, ऋतु भारद्वाज, अध्यक्ष नोएडा महानगर मीना गौतम आदि उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-एनसीसी में Noida International University के छात्र का जलवा