सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
Noida उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2025 से सारे पेट्रोल पंप को ये सुनिश्चित करने के लिए बोला गया है कि किसी भी दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल नही देना होगा।
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनाँक 19 जनवरी 2025 को नोयडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से Noida की 7X वेलफेयर टीम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सेक्टर 71 पेट्रोल पंप पर चलाया और नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में अवगत किया।7X वेलफेयर टीम और Noida ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।टीम के सदस्य का कहना है कि प्लास्टिक हेलमेट को भी पूरी तरीके से बंद किया जाना चाहिए।
प्लास्टिक हेलमेट सिर्फ चालान से बचाता है न कि जीवन बचाने में कोई मदद कर पाता है।आज के अभियान में जहां पेट्रोल पंप टीम का भरपूर सहयोग मिला वही इस जानकारी के तहत उन्होंने पहले से नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर लगाया हुआ था और साथ ही उनके द्वारा 2 पहिया वाहन को जागरूक भी किया जा रहा था।
आज के अभियान में ट्रैफिक टीम से ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह, आलम का सहयोग और टीम से ब्रजेश शर्मा ,विक्रम सेठी , महेश कुमार और श्रेया , संजीव कुमार उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida ग्रामवासियों ने की सांसद से खेल मैदान को विकसित कराने की मांग