Noida मिशन शक्ति
Noida. मिशन शक्ति चरण 05 के तहत पिछले दिनों शैक्षणिक संस्थानों में युवक-युवतियों के साथ घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मजिस्ट्रेट लक्ष्मी सिंह ने Noida के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह और पुलिस कल्याण के प्रतिनिधि प्रमुख के साथ बैठक की। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक प्रधानाचार्यों के साथ सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
विद्यालय का संपूर्ण एरिया सीसीटीवी कैमरे से हो लेस इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर द्वारा नवनिर्मित भारतीय न्याय संहिता में अंकित कानून की जानकारी देते हुये कार्यस्थालों पर किसी बालिका महिला के साथ घटना होने पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रबन्धक प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के मानकों के अनुरूप कमेटी बनाकर चेक किया जाऐं, संस्थानों के परिसर का सम्पूर्ण एरिया को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाये एवं सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी की जाये। कभी-कभी स्वयं प्रबन्धक प्रधानाचार्यों द्वारा भी सीसीटीवी कैमरों को सुरक्षा टीम बनाकर चैक करने के लिये निर्देशित किया गया।
बच्चों को देनी होगी गुड टच बेड टच की जानकारी संस्थानों में नॉन टीचिंग स्टाफ के सम्पर्क में सम्पर्क में बच्चों को न आने दिया जाये। संस्थानों में होने वाले फंक्शनों में लेवर प्रोवाइड करानें वाली संस्था या एजेन्सी का प्रॉपर पुलिस वेरिफिकेशन कराते हुये तथा एंजेन्सी की सही तरीके से जॉच पडताल के पश्चात् ही संस्था एजेन्सी को नियुक्त किया जाये। समय समय पर बच्चों की कांउसलिंग करके उनको गुड टच बैड टच के बारे में अवगत करायें तथा समझायें की यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की घटना कारित करता है तो तत्काल अपने शिक्षक मैनेजमेंट को अवगत करायें। स्कूली बसों में भी लगवानी पड़ेंगे डैश कैमरे बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों वैन आदि में भी डैश कैमरे लगवायें जायें। स्कूल प्रबन्धक व मैनेजमेन्ट समय-समय पर परिजनों के साथ सुरक्षा मीटिंग लेते रहें।
यदि बच्चों के व्यवहार में शिक्षक द्वारा कोई परिवर्तन देखा जाता है तो सम्बन्धित परिजन को अवगत कराते हुये तथ्यों की जानकारी लेकर जानकारी करायें। बालक बालिकाओं के साथ यदि किसी प्रकार से कोई घटना घटित होती है तो उसमें तत्काल प्रधानाचार्य द्वारा परिजनों से वार्ता कर पुलिस स्कूल प्रशासन से मिलकर समस्या का निदान करें। इस प्रकार कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रबन्धक प्रधानाचार्यों शिक्षकों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपायुक्त Noida रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त सुनिति द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।
इस मौके पर राजेंद्र चौहान सर्वोदय विद्या मंदिर, राकेश चौहान न्यु बाल भारती स्कूल, जितेंद्र चौहान सन ब्रिज स्कूल, रेखा चौहान आदर्श ज्ञान वाटिका स्कूल, साधना चौहान महाराणा प्रताप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, सर्वेश राय नवरंग पब्लिक स्कूल, प्रदीप भाटी एसआरबी स्कूल, अजीत सेंगर सनराइज सिटी स्कूल, इंदिरा शर्मा चेतराम सदरपुर के अलावा सैकड़ो स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य शामिल हुए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida में रफ्तार का कहर, नशेबाज कार चालक ने दो इंजीनियरों को कुचला,