RRU सेंधमारी का मामला
Noida: शहर में दो प्रमुख स्थानों पर लगे मोबाइल टावरों से RRU सेंधमारी का मामला उजागर हुआ है. मोबाइल टावर में लगा यह सबसे कीमती उपकरण होता है जिस पर चोर का निशाना है।
कंपनी के टेक्नीशियन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। एक कंपनी के टेक्नीशियन राकेश कुमार ने नॉलेज पर थाना पुलिस से शिकायत की कि उनकी कंपनी का मोबाइल टावर एनपीएक्स पुलिस चौकी के समीप ग्रीन बेल्ट में लगा है। इस टावर से RRU चोरी हो गया। वहीं, एक अन्य कंपनी के टेक्नीशियन विपिन कुमार ने सेक्टर बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उनकी कंपनी का एक टावर सिग्मा-दो के समीप लगा हुआ है। इस टावर से भी RRU चोरी हो गया।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि चोरों का पता लगाकर चोरी हुए उपकरण बरामद किए जाएंगे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh