Noida में देव दीपावली की धूम
Noida:Sec 34 स्थित बी-3 अरावली लॉफ्ट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली का उत्सव विशेष समारोह के साथ मनाया गया.आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में स्थित कुंड में पवित्र चारों धाम रामेश्वरम, पुरी जगन्नाथ, बद्रीनाथ,द्वारिका धाम के साथ साथ केदारनाथ, देवप्रयाग हर की पैड़ी हरिद्वार, त्रिवेणी संगम प्रयागराज काशी जी एवं स्वर्ण मंदिर अमृतसर गंगाजल मिश्रित जल की व्यवस्था की गयी।
जिससे श्रद्धालु हिंदुओं के प्रमुख त्योहार देव दीपावली,कार्तिक पूर्णिमा बोइटा बंदना एवं गुरु पर्व को मना सके।इस कार्य में जगन्नाथ सेवा संघ सेक्टर 34 का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा आरती एवं पूजा अर्चना करते हुए कुंड में दीपदान किया गया शंख ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,भीम सिंह राऊत संजय आचार्य,विजयगिरी,कुलविंदर कौर,मंदीप कौर,बिमला गिरी, शिवाशंकर,रणधीर कुमार,के बी शर्मा,राजन मोंगिया,राजेश सक्सेना,शशिकांत शर्मा, देवब्रत ज्योत्सना,आचार्य शशि श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read This also:Noida में देव दीपावली धूमधाम से मनायी गयी