चोरी की वारदात
Noida के सेक्टर-71 स्थित शिवशक्ति अपार्टमेंट केमकान नम्बर D-16/3 में शुक्रवार शाम को चोरी की वारदात हुई। गृह स्वामी नीरज सिंह (पत्रकार) काम से घर से बाहर गए थे।पत्नी रूबी कुमारी अपने दोनों बच्चों के चंडीगढ़ गई हुई थीं।
स्कूल में छुट्टी रहने के वजह से पत्नी दोनों बेटे के साथ अपने रिश्तेदार के यहां चंडीगढ़ गये हुए थे जिन्हें शनिवार को लौटना था।नीरज सिंह स्वयं अपने काम से बाहर गए थे एवं रात्रि करीब 11 बजे वो अपने घर लौटे तो उनके घर के ताला लगाने वाला कुंडा काटा हुआ था एवं दरवाजा खुला हुआ था। दूसरे कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कर चोरी किया गया।
पत्नी के गोल्ड की ज्वेलरी एवं कुछ नकदी कैश लेकर चोर फ़रार हो चुके थे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh