विरोध प्रदर्शन
Noida: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और वहां रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ लगातार दुर्व्यवहार और क्रूरता को चुनौती देते हुए, हिंदू संगठनों ने श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के आह्वान पर नोएडा के एरिया 33 में नोएडा हाट में विरोध प्रदर्शन।
इस प्रदर्शन में बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचार और दमन को लेकर विरोध प्रकट किया गया और रैली निकाली गयी।बता दे कि हाल ही में बांग्लादेश में स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया था।जिनकी
रिहाई की भी मांग भी निरंतर की जा रही है।प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग कि बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहाकरवाया जाये। इसके साथ ही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी देश से बाहर किया जाए।यहां प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने यह संकल्प लिया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए।
मौजूद लोगों ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी। जिससे हिंदू समुदाय की रक्षा हो सके और देश की छवि भी बनी रह सके।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida Stadium में श्री दिव्या राम कथा का आरंभ