नेशनल डॉक्टर्स डे
Noida को “नेशनल डॉक्टर्स डे” के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भवन, सेक्टर-31, नोएडा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा तथा Noida प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. उपस्थित रहे।
इस अवसर पर Noida के अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित समाज के विभिन्न वर्गों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने डॉक्टरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर समाज के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं। वे जीवनभर समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानते हैं।
Noida प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते वे यह आश्वस्त करते हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रॉन्ग का उदाहरण देते हुए कहा कि IMA जैसी संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट कर सामाजिक सेवा का कार्य करती हैं। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु वर्षों से लंबित डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से IMA अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना, कोषाध्यक्ष डॉ. डिम्पल, सचिव डॉ. जी.पी. गुप्ता सहित डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. वी.एस. चौहान, डॉ. ए.पी. जैन, डॉ. पल्लवी, डॉ. कार्तिक शर्मा, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. ए.के. अग्रवाल, डॉ. एन.के. शर्मा उपस्थित रहे।इसके अलावा एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, पी.एस. जैन, विकास जैन, राधाकृष्ण गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी समारोह में सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन सौहार्द, सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बनकर सामने आया।