Noida नवादा में दबंगों के द्वारा महादलित बस्ती में आग लगाने के विरोध में करवाई
Noida बिहार के जिला नवादा में दबंगों के द्वारा महादलित बस्ती में आग लगाने के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट Noida के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि बिहार की तस्वीर पूरे भारत में विचलित करने वाली है।क्या कानून का राज खत्म हो गया है जातिगत हिंसा मनोभावना के तहत पहले दबंग लोगों ने फायरिंग की ताकि कोई भाग ना सके और बाद में माझी टोला की महादलित जाति के घरो को आग के हवाले कर दिया।इस तरह की घटनाएं मानव जाति के लिए कलंक है।भारतीय सोशलिस्ट मंच नवादा की माझी टोना की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है।
घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता है।इस मौके पर Noida गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर ने कहा कि यह जाति की गोलबंदी की राजनीति का परिणाम है सामूहिक रूप से महादलित के घरो को फूक दिया जाता है चंद लोग जाति की राजनीति सत्ता पर काबिज होते हैं।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय सोशलिस्ट मंच कारवाई की मांग करता है
प्रशासन में बैठे हुए लोगों की निष्क्रियता की जबाब देही तय हो जिनके धर जलाएं गए हैं उनको सरकारी आवास बनाकर पुनःस्थापित किया जाएं ताकि इस प्रकार ना घट सके।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि लोग सत्ता के मद में चूर है लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर मानव जाति को कलंकित करते हैं।भारतीय सोशलिस्ट मंच मांग करता है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
इस मौके पर मौ यामीन मौहसिन सैफी , नरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह अवाना चरण सिंह राजपूत, देवेन्द्र गुर्जर, सन्नी गुर्जर राजेन्द्र यादव , बबलू , अरविन्द चौहान मंगल यादव रमाकांत सिंह ,नसीम ,सफील आदि साथी उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar