spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida छात्रों को E-cigarette बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Noida छात्रों को E-cigarette बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

E-cigarette

Noida : E-cigarette का नाम सुनते ही हमारे मन में यह सवाल गूंज उठता है कि आखिर यह E-cigarette क्या है? क्या यह सिगरेट की तरह हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है या क्या यह मानक सिगरेट के समान नहीं है? आज हम आपको सिगरेट के बारे में बताएंगे और यह आपकी सेहत के लिए कितना हानिकारक है। ई-सिगरेट उदाहरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एक बैटरी से चलने वाला उपकरण है, जो निकोटीन और यौगिक यौगिकों से भरा होता है।

जब इसे इस्तेमाल करने वाला शख्स E-cigarette की कश को खींचता है तो डिवाइस के जरिए घोल भाप में बदल जाती है।इस प्रकार से ई-सिगरेट की कश खींचने पर धुएं की जगह भाप अंदर प्रवेश करती है।E-cigarette से दिल कीबीमारी,फेफड़ों को नुकसानऔर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हानिकारक होता है।दिल्ली एनसीआर में युवाओं को बड़े पैमाने पर ई-सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

छात्रों को E-cigarette बेचने वाले
छात्रों को E-cigarette बेचने वाले

स्पीडी रिएक्शन ग्रुप और पुलिस मुख्यालय एरिया 20 ने एक संयुक्त गतिविधि में गिरोह के दो भयानक कानून तोड़ने वालों को पकड़ लिया है। हुड़दंगियों के पास से 2480 प्रतिबंधित E-cigarette और 4 किलो मारिजुआना बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान गुड़गांव निवासी रवि कुमार और उसकी पहचान झारखंड निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है। पुलिस से बचने के मामले में इस ग्रुप का मुखिया बाजी मार ले गया है.

बरामद E-cigarette और गांजा की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है।पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत सेक्टर-18 डीएलएफ तिराहे के पास से शाहनवाज तथा रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 2480 प्रतिबंधित E-cigarette-  4 किलो गांजा तथा घटना में प्रयुक्त होने वाला एक ऑटो रिक्शा बरामद हुआ है।जिसकी कीमत बाजार में
करीब एक करोड़ रुपए से अधिक है।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गुरुग्राम निवासी जितेंद्र बलिया उर्फ सोनू को माल सप्लाई करते हैं।

E-cigarette बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
E-cigarette बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

वह इस गैंग का सरगना है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त रवि कुमार व शहनवाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांजा और E-cigaretteसिगरेट का मालिक जितेन्द्र वालिया उर्फ केडी उर्फ सोनू पुत्र रामसनेही हमें माल सप्लाई करने के लिए देता है। जिसे हम दिल्ली नोएडा एनसीआर में स्कूल, कालेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढने वाले छात्र छात्राओं को फुटकर में बेचते है तथा जो पैसे की बचत होती है, उसे हम तीनों लोग आपस में बांट लेते है।

इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गांजे व सामान्य सिगरेट से कई गुना अधिक हो जाती है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

http://Amity University में लड़के ने लड़की को जड़े Slap,Video हुआ वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र