महिला के साथ कंडक्टर ने की अश्लील हरकत
Noida एक निजी बस में सवार होकर अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही महिला के साथ बस के कंडक्टर ने समान चढ़ाते समय अश्लील हरकत की।
थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि मंगलवार रात को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बड़ी बहन और परिवार के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज जा रही थी। पीड़िता के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे की जीरो पॉइंट पर वह बस पकड़ने के लिए बस के इंतजार में थी।
बस रात 11 बजे के करीब आई। बस के कंडक्टर योगेश कुमार द्वारा उसका सामान बस में चढ़ाते समय अचानक उसकी कमर और सीने पर हाथ फेरते हुए अश्लील हरकत की गई। इस घटना को उसकी बहन और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने देखा। उन लोगों ने शोर मचाया। पीड़िता के अनुसार इसी बीच बस की लास्ट बर्थ पर बैठी एक छोटी लड़की ने उन्हें बताया कि सामान चढ़ाने के समय बस के कंडक्टर ने उसे भी मौलेस्ट किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh