भारतीय किसान यूनियन
Noida भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत हरिद्वार में होने वाले तीन दिवसीय किसान महाकुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन के सिलसिले में आज Noida पहुंचे।
इस दौरान राकेश टिकैत Noida के सलारपुर स्थित समाज वादी पार्टी के भाई एडवोकेट अमित भाटी के घर पहुँचे।जहा पहुंच कर उन्होंने एडवोकेट अमित भाटी के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओ व इसके साथ ही आने वाली 16, 17 एवं 18 जून 2025 को भाकियू द्वारा हरिद्वार में आयोजित किसान चिंतन शिविर को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर पवन खटाना,किसान नेता कुलदीप कसाना,गजराज नेताजी, संजीव चौधरी,संजू चौधरी,कवित गुर्जर, सचिन नागर,आसिफ़ मलिक आदि लोग मौजूद रहे।
Read this also:-वैदपुरा में अवैध निर्माण पर चला Greater Noida Authority का बुल्डोजर
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh