भारतीय किसान संघ
Noida भारतीय किसान संघ (बलराज) की महिला विंग की जननेता रेखा सिवाल की पहल पर क्षेत्र अध्यक्ष योगेश वैष्णव ने मजदूरों के साथ मिलकर रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के विरोध में पुलिस उपायुक्त एवं स्थानीय न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी ने बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि गौतमबुद्धनगर जिले में किसानों की जमीनों पर निजी कम्पनी स्थापित की गई और बिल्डरों द्वारा बडी बडी इमारतें खडी कर दी गयी है।निजी कम्पनी व बिल्डर आये दिन कामगारों व वेंडरों से कार्य कराते है और उनके किये गए कार्यों के रुपयों का भुगतान नही करते जिससे काम करने वाले क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है और ऐसे कामगारों व वेंडरों को कर्ज का बोझ झेलना पडता है।
संगठन बार बार जिला प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं लेकिन इस समस्याओ का निवारण नही होता।ऐसा ही एक मामला भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के कार्यकर्ता के साथ रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ने संगठन के कार्यकर्ता से प्लान्ट को ठंडा करने की कुलिंग मशीन बनवायी और उनके लगभग पैंतीस लाख रुपए का भुगतान नही किया।वही पुलिस प्रशासन से बार-बार शिकायत करने पर कोई समाधान नही हुआ।अब संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से पन्द्रह दिन में समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया।कार्यकर्त्ताओं ने चेताया कि यदि पन्द्रह दिन में सामाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन (बलराज) 5 फरवरी को रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगी।यदि उसमें कोई क्षति हुई तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा सचिन शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनीष कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुलेसरा, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, प्रदेश सचिव सोनू खारी, जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष युवा प्रवीण कौशिक,महानगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बैरागी, दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, ग्राम अध्यक्ष इलहाबास ब्रह्मचंद बैरागी, ग्राम अध्यक्ष रघुनाथपुर इमामुददीन, जिला उपाध्यक्ष अजर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh