किसानों को परेशान कर रही प्राधिकरण
Noida शनिवार 28 जून को प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ आमका और रूपावास गांव में अतिक्रमण के नाम पर किसानों की पुश्तैनी जमीन पर बने पुराने मकानों और दुकानों को बुलडोजर लेकर गिराने पहुंची।
मौके पर किसान और भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के युवा प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिलपता और जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुँचे और प्राधिकरण दस्ता का विरोध किया तो प्राधिकरण के एसएम सन्नी यादव और अन्य टीम भाग खड़ी हुई।शासन प्रशासन से बहुत तीखी नोक झोक के बाद प्राधिकरण को वहां से वापस लौटाया।संगठन ने एसडीएम से निवेदन किया कि पहले किसानों के लंबित मामलों का निपटारा किया जाए,सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए और इसके अलावा पूर्व में भ्रष्ट अधिकारी रहे जो हजारों करोड़ों का घोटाला नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार में जेल गए ऐसे व्यक्ति सन्नी यादव का काफी रोष है।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने 29 जून रविवार को आपातकालीन बैठक कैंप कार्यालय पर बुलायी है।
बैठक में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के तानाशाह रवैए के विरोध में बडा निर्णय लिया जायेगा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पूर्व में घोटाला करके जेल गए सन्नी यादव को तत्काल सस्पेंड कर इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और सोमवार 30 जून को भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व में किसानों की लंबित चली आ रही मांगों को लेकर एवं सन्नी यादव जैसे भ्रष्ट अधिकारी को सस्पेंड कराने के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक, जिला सचिव ब्रह्मचंद बैरागी, अंकुर मावी, अमरीश भाटी, हरीश भाटी, राजू भाटी, सोविदंर भाटी, अमित खारी, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।