भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida :भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान के नेतृव्व में भंगेल एलिवेटेड रोड के उद्घाटन में हो रही देरी के विरोध में एक प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लेकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा का डीएससी रोड बहुत व्यस्त रोड़ों में एक है जहा लाखों लोग इस रोड से गुज़रते हैं। बरौला व भंगेल में जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने विकल्प के तौर पर सन 2020 में एलिवेटेड रोड बनाने की शुरुआत की थी जिसका पूरा करने का समय दिसंबर 2022 था और खर्चा लगभग 450 करोड़ था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से ऐलिवेटेड समय पर पूरा तैयार नहीं होने की वजह से अब खर्चा क़रीब 610 करोड़ लगभग तक पहुँच गया है।
जनता के पैसा और समय दोनों बेवजह बर्बाद किया गया लेकिन अब भी जब 6 महीने से रोड तैयार है लेकिन अधिकारी कह रहे हैं सीएम साहब समय नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से जनता बहुत परेशान है 4 किमी के सफ़र को 10,12 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय व समय खर्च करना पड़ रहा है।नीचे के रोड हालात भी बहुत ख़स्ता है गढ्ढों की वजह से कितनी बार रिक्शा स्कूटर गिरे है जिसकी वजह से आम जनता व व्यापारी बहुत परेशान है।
सीएम साहब से अनुरोध है लोगों की परेशानी को देखते हुए या तो आनलाइन या किसी जन प्रतिनिधि से उद्घाटन सोमवार तक करवा दें नहीं तो भाकियू लोकशक्ति ने आमजन की समस्याओं को देखते हुए 18 नवंबर दिन मंगलवार को खोलने का निर्णय लिया है जो पूर्णतया जनता के हित में होगा।
इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, हरेन्द्र बैसोया,हरि अवाना,जोगेंद्र चपराना ,अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, बन्टी सोलंकी, विजयपाल भाटी, जीतपाल तंवर, शंभु, फिरोज़ आलम, विकास, दीपक, नितिन गुर्जर , विवेक बरहेला अरविन्द इत्यादि मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

