spot_img
Homeकमिश्नरेट समाचारग्रेटर नोएडा ज़ोनMunicipal Council Dadri परिक्षेत्र में कोई भी निराश्रित मानव ठंड मैं नहीं...

Municipal Council Dadri परिक्षेत्र में कोई भी निराश्रित मानव ठंड मैं नहीं रहेगा

Municipal Council Dadri

Dadri Municipal Council Dadri के अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने इस संवाददाताओं को बताया कि शहर में ठंड की रोकथाम हेतु लगभग 25 जगह अलाब की व्यवस्था की गई है जिससे आने जाने वाले लोगों को ठंड से राहत दिलाई जा सकेनगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष गीता शर्मा के निर्देशन में Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में ठंड से बचने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रयोग किए जा रहे हैं

शहर में निराश्रित गरीबों के लिए कंबल वितरण से लेकर अलाब तथा रात्रि में विश्राम हेतु दादरी तिराहे पर अस्थाई शेल्टर हाउस रेन बसेरा का निर्माण नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा किया गया हैनगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि आमका रोड स्थित रेन बसेरा नगर पालिका परिषद दादी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें दादरी परिक्षेत्र में आने वाले लोगों को रात्रि विश्राम की विशेष सुविधा उपलब्ध की गई है साथ ही शौचालय एवं स्नान हेतु उच्च स्तर के प्रबंध किए गए हैं


Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी ने स्वयं जाकर रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा रात्रि में अलाव स्थल पर जाकर सुचारू रूप से चल रहे अलाब व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही रैन बसेरे में विश्राम कर रहे लोगों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना जिससे रैन बसेरे में निवास कर रहे ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखाई दिएनगर पालिका परिषद दादरी परिक्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरे में रह रहे लोगों ने वहां उपस्थित सुविधाओं के बारे में बताया कि Municipal Council Dadri दादरी द्वारा विशेष प्रकार की सुविधा उनको उपलब्ध कराई जा रही हैं रैन बसेरे में सर्दी से बचने के लिए हीटर आदि के साथ-साथ साफ शुद्ध कंबल और साफ शुद्ध बेडशीट वितरण किया जा रहे हैं साथ ही नहाने और उचित शुद्ध शौचायलयों का होना नगर पालिका परिषद दादरी के कुशल नेतृत्व की गवाही देता है

Municipal Council Dadri के अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि लगातार रैन बसेरे और अलाब स्थल के निरीक्षण हेतु वह शहर मैं लगातार भ्रमण करती रहेगी साथ ही नगर पालिका परिषद दादरी की स्पेशल टीम इस पर निगरानी रखेगी और कोई कोताही रैन बसेरे और अलाव स्थल पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र