ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर भर में 82 ऐसे जगहों को चिंहित किया है जहां पर कूड़ा फेंका जा रहा है। प्राधिकरण इन जगहों की सफाई कराकर हरा-भरा बनाएगा और उसे सौंदर्यीकरण करेगा। इसका आगाज गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर सेक्टर पाई वन के रामलीला ग्राउंड से सोमवार को हुआ। अपर मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
दरअसल, शासन के ”स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांधी जयंती व षास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में कुल 82 गार्वेज वलनेरेबल प्वाइंट (जीवीपी ) को चिंहित किया है, जहां पर कूड़ा डाला जा रहा है। प्राधिकरण इन जगहों से कूड़े की सफाई कराकर पौधे और घास लगवाएगा। इन जगहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बेंच भी लगाई जाएंगी। इसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर पाई वन में प्राधिकरण और प्रषासन की तरफ से रामलीला ग्राउंड और आसपास की सफाई कराई गई।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम भी शामिल हुए और पौधे रोपित किए। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत पांडेय व वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधे लगाए। इसी कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। प्राधिकरण के ओएसडी व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी रजनीकांत पांडेय ने बताया कि अगले तीन साल तक प्राधिकरण इन पौधों की देखभाल भी कराएगा। इसी तरह गौड़ अतुल्यम सोसाइटी और सिग्मा टू के प्राइमरी स्कूल के पास भी कूड़ा के ढेर की सफाई कराकर पौधे व घास लगाई जा रही है।
प्राधिकरण इन सभी जगहों पर बेंच भी लगवाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी ने कूड़े को इधर-उधर न फेंकने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है। सेक्टर पाई वन के कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा प्राधिकरण से प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार व प्रशांत समदिया, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे।