भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को नोएडा
के सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस
दौरान वहां कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनका जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता के पखवाड़े के अंतर्गत
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता काम करने के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया है, उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं.
हम अपने कामों के चलते आज जनता के बीच में हैं.
आज भारत, दुनिया का नेतृत्व करने की तरफ
आगे बढ़ रहा है. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए काम
कर रही है. हमें दिखावे की जरूरत नहीं है. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा जनता के बीच जा
रही है.प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमने जो काम किया वह आम जनता के सामने है. हमें
अपने काम गिनाने की जरूरत नहीं है.