Interstate vehicle thieves
Noida नोएडा पुलिस को एक और उपलब्धि तब मिली जब बथाना क्षेत्र 113 पुलिस ने Interstate vehicle thieves गिरोह का भंडाफोड़ किया और छह भयानक ठगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दस महंगी गाड़ियां बरामद कीं। इसी तरह के गुंडे जो पकड़े गए थे वे वाहन चोरी में लगे हुए थे। कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.
चोरों की पहचान मुरादाबाद निवासी खलील,सम्भल निवासी मोनू , हरियाणा निवासी सोनू व प्रमोद,पंजाब निवासी राजेश और महाराष्ट्र निवासी अली शेर के रुप में हुयी।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाया जा रहा है।इसी क्रम में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ Interstate vehicle thieves गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-112 स्थित भारत हॉस्पिटल के पास से चोरी के फॉर्च्यूनर कार में जा रहे सोनू, मोनू, खलील, राजेश, प्रमोद, अली शेर को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर चोरी की कार, क्रेटा कार, एक ब्रेजा कार, एक स्विफ्ट कार, एक टाटा सूमो, एक इको कार सहित 10 कार बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर हैं और लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। इनके पास से बरामद फॉर्च्यूनर कार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र से चोरी की थी।पकड़े गए आरोपियों पर नोएडा दिल्ली गाजियाबाद में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar