Indian Farmers Organization ने विस्तार करते हुए रोहताश शर्मा को नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई
Noida: Indian Farmers Organization की नगर हल्द्वानी में लोक अध्यक्ष राजेंद्र यादव की पहल पर एक सभा हुई, जिसमें संगठन ने विस्तार करते हुए रोहताश शर्मा को नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है वहीं नोएडा पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र वशिष्ठ को मेरठ मंडल सचिव और रवीन्द्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष जिला गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया।
इस मौके पर राजेंद्र यादव ने कहा कि देश में दौड़-भाग हो रही है, सभी दल अपने वादे कर रहे हैं, आज किसान और मजदूर सिर्फ वोट बैंक की तरह देखे जा रहे हैं, उन्हें सिर्फ लुभावने वादे मिल रहे हैं, लेकिन आज और अभी भी किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि किसानों के लिए एमएसपी को एक आधिकारिक दस्तावेज दिया जाना चाहिए और मास्टर नाथन आयोग के प्रस्तावों के अनुसार लागू किया जाना चाहिए। नोएडा विकास प्राधिकरण नोएडा में अपनी मनमानी चला रही है।
किसानों ने निरन्तर विरोध प्रदर्शन किया एवं धरना दिया लेकिन हमेशा आश्वासन दिया किसानों ने भी ठाना है कि आखिर कब तक प्राधिकरण ऐसा करेगा जब बात अस्तित्व पर आ जाए तो किसान पीछे हटने वाला नहीं है इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव यादव, सुनील शर्मा , रविन्द्र,सलीम ,अमित ,विपुल ठाकुर, रवि यादव आदि की संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read This also :- Bharat के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होने पर ही होगा देश का विकास : ओमवीर अवाना