नोएडा।आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा इलाबांस स्थित एनडी पब्लिक स्कूल में नोएडा महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मोके पर ध्वजारोहण किया गया।
महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और कांग्रेसजनो ने देश के अमर शहीदों को याद किया।ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष रामकुमार तंवर कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत के संविधान को बचाने की यात्रा है ही अधिकार है।
26 जनवरी 1950 में आज ही के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत देश के नागरिकों को जो अधिकार मिले थे उन अधिकारों की रक्षा के लिए दोबारा फिर राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,महानगर महासचिव रूबी चौहान,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव शाहिद सिद्दीक़ी,सन्नी तंवर,सचिन तंवर,श्री किशोर बंसल,अंकुर चौधरी,साधना,प्रतिभा,हुमायूँ बेग,चितवन शर्मा, हुकम सिंह,अब्दुल समद आज़ाद,वीरेश गहलोत,शमशुद्दीन सिद्दिकी, इंतेखाब जैदी एड०,मो०यूसुफ अंसारी,बलराम सिंह,वसीम अहमद,मिथलेश वर्मा,शुशीला देवी,हीरा देवी,सरोज देवी,रमेश चंद वर्मा,आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।