IMS Noida
Noida IMS लॉ कॉलेज Noida में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को एरिया 62 स्थित फाउंडेशन मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कम्युनिटी क्लब दिल्ली इम्प्रूवमेंट के लिए रक्तदान कर मैत्रीपूर्ण कार्य में भाग लिया। शिविर के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने 65 यूनिट रक्त दिया।
रक्तदान शिविर के दौरान IMS Noida के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, युवाओं को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। स्वैच्छिक जीवन रक्षक रक्त को दान कर हम हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में हमारे द्वारा किए गए एक छोटे से प्रयासों से बड़े बदलाव हो सकते हैं। छात्रों से अपील करते हुए प्रो. धवन ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए की हम रक्तदान के लिए तत्पर रहे। साथ ही वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें।
वहीं कार्यक्रम के दौरान IMS लॉ कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. भाविश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमारे रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसी भावना से रक्तदान करना चाहिए। हम रक्तदान शिविर या विशेष दिवस की प्रतीक्षा न करके स्वयं ही पहल करें। जिससे जरूरतमंद को विशेष परिस्थिति में निराश न होना पड़े। रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती वरन जितना हम रक्तदान करते हैं उतना अगले दो से तीन दिनों में फ्रेस रक्त का निर्माण हमारा शरीर कर लेता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है।
वहीं रोटरी क्लब दिल्ली विकास के प्रसिडेंट राजेश देव ने कहा कि रक्तदान कर हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। हमारा शरीर लगभग 24 घंटे में पुनः रक्त का निर्माण कर लेता है। हम चाहे तो सामान्य स्वास्थ्य की स्थिति में 90 दिनों के अंतराल पर फिर से रक्तदान कर सकते हैं। हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में सकारात्मक सहयोग के साथ-साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी बचा सकते है।
संस्थान द्वारा आयोजित आज के रक्तदान शिविर का सफल आयोजन लॉ फैकल्टी डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida- जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान- शहर को मिलने वाला है एक और NH