नोएडा।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुर्जर समाज के युवाओं पर फर्जी मुकदमे लगाने के विरोध में आज राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के सुरेश प्रधान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गौतम बुद्ध नगर जिला कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।संगठन के जिलाध्यक्ष उदय गुर्जर ने कहा कि 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने अपने हक के लिए महापंचायत का आयोजन किया था।
गुर्जर नेताओं ने ग्वालियर प्रशासन से मंच के माध्यम से अनुरोध किया कि पंचायत स्थल पर आकर ज्ञापन लें, लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।शांतिपूर्ण तरीके से वहां धरना देने का फैसला लिया।लेकिन पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले दागते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ फर्जी मुकदमे दर्ज कर 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही अनिल कसाना बदौली ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुर्जर समाज के युवाओं पर लगाए गए सभी मुकदमे फर्जी है।यह सब गुर्जर समाज को बदनाम करने की साजिश हैं।जब बार बार मंच से ज्ञापन के लिए अधिकारियो को बुलाया जा रहा था तब कोई अधिकारी नहीँ पहुंचा हजारों की संख्या मे लोगो को मैनेज़ करने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई प्रबंध नहीँ किया गया।ज्ञापन देने गए युवा बुजुर्गो पर ना कोई लाठी ना कोई डंडा ना ही पत्थर थे फिर किस आधार पर ग्वालियर प्रशासन ने आशु गैस के गोले, रबड़ की गोलियों से हमला किया।किसने उनको यह सब करने का आदेश दिया इस घटना की जांच हो।