Greater Noida Authority
Greater Noida Authority ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने और इधर-उधर फेंकने पर तीन संस्थाओं व आधा दर्जन दुकानों पर डस्टबिन न रखने पर जुर्माना लगाया है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य राजेश कुमार ने बताया कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकट कॉमर्स कंपनी पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अनुसार कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। इसी तरह सेक्टर- 2 स्थित केवी प्लाजा में हिना किचन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर यह जुर्माना लगाया गया है।
सेक्टर-3 स्थित एक मकान के मालिक पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कूड़े को इधर-उधर फेंककर गंदगी फैलाने पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं डस्टबिन न रखने पर अलग-अलग जगहों पर स्थित आधा दर्जन दुकानों पर भी 1400 रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक संजीव विधूड़ी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Greater Noida Authority की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने, निवासियों से कूड़े को डस्टबिन में ही डालने और Greater Noida को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग की अपील की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

 
                                    