दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न
Greater noida क्षेत्र में रहने वाली दोविवाहिताओं ने दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने सहित विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्जकराया है।
जानकारी के अनुसार थाना रबूपुरा में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के सात लोगों केखिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न व मारपीट कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़कर भागने के आरोप मेंमुकदमा दर्ज कराया है। थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अफसाना पत्नीफईमुद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2017 में उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज केसाथ दान दहेज देकर फईमुद्दीन पुत्र अनवर निवासी जनपद हापुड़ के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार शादी के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 4 मार्च 2025 को उसके पति, ससुर, सास, देवर और ननद सभी नेमिलकर उसके साथ मारपीट की तथा कहा कि मायके जाकर दहेज लेकर आओ। पीड़िता के अनुसारये लोग उसे लेकर रबूपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर के जंगल में आए तथा वहां पर उसे छोड़करभाग गए। किसी राहगीर ने महिला को उसके मायके तक पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस मामले मेंमहिला ने अपने पति फईमुद्दीन, ससुर अनवर, छोटी सास सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमादर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहींथाना दादरी में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकरवाया है। थाना दादरी की प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रज्ञा मिश्रा नामक महिला ने अपनेपति सत्येंद्र कुमार मिश्रा, ससुर उमेश मिश्रा, सास गायत्री मिश्रा, देवर देवेंद्र मिश्रा, ननद सोनममिश्रा, दिनेश मिश्रा सहित सात लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।