फर्जी दरोगा गिरफ्तार
Greater noida सूरजपुर थाना पुलिस ने रविवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तारकिया। उसके कब्जे से नकली आईकार्ड, आधार कार्ड और कार बरामद किए गए।
आरोपी पुलिस कीधौंस दिखाकर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का लाभ लेता था। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार को कलेक्ट्रेट के सामने से परी चौक की तरफ जाने वाली सर्विसरोड पर एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। टीम ने उससे बातचीत की तो उसने खुद को पुलिसकर्मीबताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। पहचान पत्र मांगने पर उसने दिखाने में भी देरी नहीं की।जांच करने पर पता चला कि राहुल राणा के नाम से बना उसका पहचान पत्र फर्जी है।
इसके बाद उसेपूछताछ के लिए थाने लाया गया। आरोपी ने अपनी पहचान सूरजपुर के गांव देवला निवासी राहुलसिंह सिसौदिया के रूप में बताई। आरोपी ने बताया कि एक मोबाइल ऐप के माध्यम से उसने कुछमाह पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस के फर्जी उपनिरीक्षक का पहचान पत्र तैयार किया था।
उसने पुलिसका पहचान पत्र राहुल राणा के नाम से बनवाया हुआ था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 17मई की शाम वह एक शादी समारोह में आगरा गया था। उसने यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोलप्लाजा समेत दो टोल पर इसका इस्तेमाल किया। कार्ड दिखाकर वह टोल टैक्स पर बिना भुगतानकिए कई बार यात्रा कर चुका है।

इस संबंध में पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों सेबात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। पुलिस ने आरोपी केपास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी आधारकार्ड और वैगनआर कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिकहिरासत में जेल भेज दिया। मोबाइल ऐप से फर्जी पहचान पत्र बनाया आरोपी ने पूछताछ में बतायाकि वह मूलरूप से जिला हाथरस का रहने वाला है। पिछले 10 वर्षों से परिवार के साथ देवला गांव मेंरहता है। वह 12वीं पास है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा स्थित एलईडी बनाने वाली कंपनी में नौकरीकरता है।
उसने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उसने मोबाइल ऐप केमाध्यम से पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बनाने का विचार आया। टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्सको बचाने और अन्य जगह रौब दिखाने के लिए उसने यह कार्ड बनवा लिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh