फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी
Greater noida कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग ने लिया विकराल रूप, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की आशंका, आग में कोई भी हताहत नहीं, आग बुझाने में जूट दमकलकर्मी, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के तुस्याना की घटना।
थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में ग्राम हबीबपुर स्थित ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी जो प्लास्टिक के कूलर बनाती है में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग ज्यादा होने के कारण आसपास की कंपनी में भी आग फैल गई है।
डीसीपी सेन्ट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं स्थानीय पुलिस व अन्य 03 थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं । अभी तक की सूचना में कोई व्यक्ति फसा नहीं है व कोई जनहानि नहीं है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh