नोएडा।अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के प्रांत प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरा देश राममय हो रखा है। देश- विदेश में शोभायात्रा और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नोएडा सेक्टर 36 में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भाजपा राष्ट्रीय प्रस्ताव गोपाल कृष्ण अग्रवाल शामिल हुए।
शोभायात्रा में गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। देश पूरा राममय हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हम सभी सनातनियों के मान को बढ़ाया है।
इसके अलावा सेक्टर 36 स्थित राम मंदिर में भी राम मंदिर कार्यक्रम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी एवं कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र पांडे, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जेपी उप्पल, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ लीना, भाजपा नेता शिवानी सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थिति रहे।