फेज-3 थाना क्षेत्र में शेयर बाजार का काम करने वाली एक कंपनी
ने कुछ लोगों पर कंपनी के नाम पर निवेशकों से लाखों रुपये की मोटी रकम हड़पने का आरोप लगातेहुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फेज-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेक्टर 64 स्थित शेयर इंडिया लिमिटेड
नामक कंपनी के मालिक अशोक कुमार शर्मा ने रविवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिनों
से उनकी कंपनी में लोगों के फोन आ रहे थे कि उन्होंने उनकी कंपनी में निवेश किया है और लाभ के
पैसे उन्हें नहीं मिल रहे हैं।
जब उन लोगों ने तहकीकात की तो पता चला कि उनकी कंपनी के नाम से
कुछ लोगों ने फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाया तथा ग्राहकों को अपने जाल में फंसा कर अपने
यहां निवेश करवा लिया। शर्मा ने आरोप लगाया कि इस घटना के कारण उनकी कंपनी का नाम खराब
हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।