सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान
Gautam budh nagar पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री राजीव नारायण मिश्र ने किया। उनके साथ डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला, तथा एसीपी 1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सहित थाना सेक्टर 20 की पुलिस टीम मौजूद रही।फुट पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग का यह अभियान अट्टा मार्केट, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 29 सहित विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाया गया। अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और आवश्यक होने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी पीसीआर और पीआरवी वाहन लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहें ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
यह चेकिंग अभियान जनता में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh