Maleriya
Gautam budh nagar जिला Maleriya अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा की टीम के द्वारा 135 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें 327 पात्रो को सर्वेक्षित किया गया तथा 29 पात्रो को खाली करवाया गया एवं सैक्टर-56 Noida में 13 स्थानों पर लार्वा मिला, जिस हेतु 3 को नोटिस जारी किये गयें। उन्होंने बताया कि सैक्टर में वैक्टर वार्न रोगों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया कि वे घरों के अन्दर व आस-पास पानी का जमाव न होने दे। अपने कूलर, फ्रिज की पीछे की ट्रे तथा गमलो के नीचे की ट्रे को सप्ताह में खाली करके सुखा कर प्रयोग करें।
टीम के द्वारा सैक्टर-56 नोएडा की नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar