Noida के District Hospital के सर्वर रुम में लगी आग
Noida नोएडा के District Hospital में स्थित सर्वर रूम में आग लग गयी। जिसके बाद मेडिकल क्लिनिक में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन दल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट आउट के कारण लगी।
आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर-39 स्थित District Hospital में आज आग लगने के कारण सर्वर रुम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई और धुआं निकलने लगा। District Hospital के बेसमेंट से धुआं निकलता देख गार्डों ने इसकी सूचना फौरन डाक्टरों को दी। हालांकि आईसीयू और क्राइसिस वार्ड में मरीज भर्ती हुए दूसरे वार्ड में ले जाया गया।
इसके बाद, अग्निशमन कर्मियों के स्थानीय समूह और क्षेत्रीय क्लिनिक के कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को सुरक्षित रूप से खाली कर दिया और उन्हें दूसरे वार्ड में ले जाया गया। नामांकन स्थानांतरित हो गया। आग लगने के दौरान एक तरफ की लिफ्ट बंद थी। इसके साथ ही मरीजों को विपरीत दिशा की लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर ले जाया गया।
सूचना के बाद दमकल विभाग और स्थानीय कोतवाली की टीम पहुंचने लगे। वहीं, आग की सूचना मिलते ही सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल भी मौके पर पहुंची।सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर 8 गाड़ियों को रवाना किया गया। आग अस्पताल के बेसमेंट के सर्वर रूम में लगी थी। यहां करीब 25 दिन पहले ही बैटरी को चेंज किया गया था। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।आग को फायर कर्मचारियों द्वारा एक्सटिंग्विशर की मदद से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़ें:- नोएडा में Slum में लगी भीषण आग, 25 झुग्गियां जलकर खाक