सरेआम obscene acts
Noida महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ-साथ राज्य सरकार महिलाओं की भलाई, सम्मान और स्वावलंबन के लिए भी अनेक प्रयास कर रही है। फिर भी महिलाओं के साथ हमले और obscene acts के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के अत्याधुनिक शहर उत्तरी नोएडा का है।
जहाँदिनदहाड़े एक Female journalist के साथ दो मनचलों ने सरेआम अश्लील फत्तियां कसते हुए obscene acts की।महिला पत्रकार द्वारा इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद Noida Police ने करवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासीअश्वत पुत्र दिनेश पाल और विपिन पुत्र नरेंद्र सिंह के रुप में हुयी है।
आपको बता दे कि लल्लनटॉप में कार्यरत एक Female journalist Noida में सेक्टर -18 1 स्थित एक मॉल के पास कैब का इन्तजार कर रही थी।इसी दौरान बाइक सवार दो युवको ने पहले हाय किया और उसके बाद रेट की बात कहते हुए अभद्र टिप्पणी की।महिला ने इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया।जिसके बाद नोएडा पुलिस ने करवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी थी कि सेक्टर-18 में कैब का इंतजार कर रही एक Female journalist के ऊपर बाइक सवार दो युवकों ने अश्लील फत्तियां कसी है। उन्होंने बताया कि सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की, तथा पीड़िता से संपर्क कर मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई।
सीसीटीवी फुटेज आदि का अवलोकन करने के बाद दोनों बदमाशों को चिन्हित किया गया, तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अश्वत पुत्र दिनेश पाल निवासी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 25 वर्ष तथा विपिन पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Overloading vehicles से अवैध उगाही कर रहे परिवहन विभाग