नोएडा।नोएडा के 31 गांवों के किसानों की मांग को पूरी करते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पांच प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन करने का ऐलान किया है।नोएडा के सीईओ (CEO) लोकेश एम. ने बताया कि 347 किसानों को पांच प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
इन किसानों की सूची तीन पत्रावलियों के जरिए नोएडा अथॉरिटी ने तैयार की हैं। तीनों लिस्ट वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई हैं। अगर इन नामों पर किसी को कोई आपत्ति है तो अगले 15 दिनों में दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद इन 347 किसानों को 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन कर दिया जायेगा।सीईओ ने बताया कि शहर के सेक्टर-146 में 31 गांवों के किसानों को 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन किया जाना है।
इसके लिए साइट प्रस्तावित है। इनके अतिरिक्त 8 और गांवों मोहियापुर, सुथियाना, इलाहबास, नगली-नगला, रसूलपुर नवादा, शहदरा, पर्थला खंजरपुर और छिजारसी के 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों का नियोजन प्राधिकरण की उपलब्ध और कब्जा प्राप्त भूमि पर किया गया है। इन 31 ग्रामों के लगभग 268 काश्तकारों, ग्राम सदरपुर के कुल 35 किसानों और 8 ग्रामों के 44 किसान।कुल मिलाकर 347 किसानों के लिए 5% आबादी भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।आगे बताया कि
यदि किसी किसान को इस सूची में कोई आपत्ति है या वह कोई सुझाव दर्ज कराना चाहते हैं तो इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन के बाद 15 दिन की अवधि में अपनी आपत्ति या सुझाव दे सकते हैं। मसलन, किसी को नाम, वारिसान, मूल निवासी या विभाजन पर आपत्ति हो सकती है। यह आपत्ति नोएडा अथॉरिटी के मुख्यालय में महाप्रबन्धक (नियोजन) के कार्यालय में लिखित रुप में प्रस्तुत करनी होगी।
निर्धारित तिथि के बाद प्राधिकरण प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया करेगा। निर्धारित तिथि तक आने वाली आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची के मुताबिक भूखंडों का आवंटन कर दिया जाएगा।