spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाकिसानों ने किया पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का स्वागत

किसानों ने किया पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का स्वागत

ग्रेटर नोएडा।आज दनकौर में भाजपा के प्रबल दावेदार पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

दनकौर के दादूपुर गांव मेंआयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने
गांव फजायलपूर,चन्डावली,शाहपुरखूर्द ,फरीदपूर, हसनपुर, खटाना, बिसहांडा व आस पास के गांवों के हजारों लोगों से सामाजिक बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की।इस दौरान क्षेत्र में विकास की संभावनाओं, शिक्षा और रोजगार विचार विमर्श किया।सभी लोगों ने कहा किक्षेत्र के जनप्रतिनिधि को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा।हमारे बच्चों की शिक्षा, रोजगार और क्षेत्र के विकास में आज कोई नहीं सोच रहा।

जनप्रतिनिधि अपनी जम्मेवारी से भाग रहे है वो हमारे पास आना नहीं चाहते।हमें ऐसे जनप्रतिनिधि चाहिए जो हमारे बारे में सोच सके और हमारी समस्याओं का निदान कर सके।पूर्व जिलाधिकारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा जनप्रतिनिधि आप के जैसा हो जो निरंतर जनहित कार्यों में लगा रहता है।हम बीजेपी हाई कमान से माँग करते है कि पार्टी आपको गौतम बुद्ध नगर सेटिकट देकर हमारे बीच भेजे।उसके बाद सभी ने एक सुर में समर्थन देने का ऐलान किया।इस पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाकर बेहद खुश हूँ।

जिस विश्वास के साथ जनता ने उनका समर्थन किया है।मेरा प्रयास है कि उनका विश्वास सदैव बना रहे।हर समस्या का समाधन अपना कार्य समझ कर किया जाएगा।

इस मौके पर लोकेश प्रधान दादूपुर,सुशील प्रधानखटाना,अशोक बीडीसी बिसहांडा,बीनू राणा ,रामवीर मास्टर, रणवीर सिंह, हुकम सिंह, रामावतार सिंह ,सुशील राणा,लोकेश मुंशी,सुरेशराणा ,डॉ प्रमोद राणा ,कुमारपाल सिंह, सतपाल बजरंगी,विपिन राणा ,सुधीर राणा,हिरदेश सिंह ,सतवीर सिंह, सतीशशर्मा,डॉक्टर शालिक खान सुरेश राघव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र