spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida में Audi car की टक्कर से 1 बुजुर्ग की हुई मौत

Noida में Audi car की टक्कर से 1 बुजुर्ग की हुई मौत

कंचनजंगा मार्केट के पास अनियंत्रित Audi car की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत के मामले में कार चालक की तलाश जारी

Noida- रविवार सुबह शहर के कंचनजंगा मार्केट के पास एक अनियंत्रित Audi car दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस दोषी वाहन चालक की तलाश कर रही है। एक पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ SEC-24 थाने में शिकायत दी है। पुलिस शहर में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस मुख्यालयsec 24 के प्रभारी विवेचक विवेक श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में यह बात कही sec 53 के रहने वाले प्रदीप कुमार साह ने बताया कि उनके पिता जनक देव हर दिन की तरह रविवार को भी थे.दिन की शुरुआत में टहलने के लिए निकला।शिकायत के मुताबिक जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया। इसीदौरान प्रदीप ने अपने पिता को सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पाया।

Audi car ने बुज़ुर्ग को मारी टक्कर
Audi car ने बुज़ुर्ग को मारी टक्कर

आसपास के लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि अज्ञात Audi car के चालक ने जनक देव को टक्कर मार दी हत्या  करने के बाद वह भाग गया है। मृतक के परिजनों ने इस तरह का आरोप भी लगाया कि प्रदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्य कई घंटे तक मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाते रहे।

Audi car की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
Audi car की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात कार चालकके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कार चालक की पहचानऔर उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। हादसे का करीब दो मिनट का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़े:- Road accident में Student की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र