spot_img
Homeजिला प्रसाशनदुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के quality testing हेतु जनपद में चलाया गया...

दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के quality testing हेतु जनपद में चलाया गया विशेष अभियान

नोएडा क्षेत्र के खाद्य प्रबंधन और औषधि संगठन प्रभाग के अधिकारी द्वारा दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के quality testing की गई

 

नोएडा:- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, क्षेत्र के खाद्य प्रबंधन और औषधि संगठन प्रभाग के अधिकारी क्षेत्र के लोगों को शुद्ध भोजन और जलपान प्रदान करने के लिए एक अद्वितीय मिशन का निर्देशन करके उनकी गतिविधियों की गारंटी दे रहे हैं।

इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस अक्षय गोयल, मुख्य खाद्य सुरक्षा आधिकारी के नेतृत्व में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की quality testing हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे विभिन्न ब्रांड के दूध के कुल 10 नमूने तथा दुग्ध पदार्थों के कुल 08 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए।

quality testing of milk and milk products
quality testing of milk and milk products

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता द्वारा गार्डन गैलरिया स्थित प्रतिष्ठान टॉय बॉय रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना एवं स्टारबक्स तथा टोकाई ब्लू से दूध का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने सेक्टर-93 स्थित फर्म फ्रेश सिग्नेचर से दूध तथा पनीर का नमूना एवं डी एल एफ मॉल सेक्टर-18 से दूध का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेनू सिंह ने सिरसा पंचायतन स्थित सिद्ध बाबा स्वीट्स से दही का नमूना, शांति डेयरी से दूध तथा कासना से दूध का नमूना,

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने सुमन डेयरी जेवर से दूध एवं दही का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नमस्ते इंडिया ब्रांड दूध एवं दही का नमूना तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने सेक्टर-2 नोएडा से दूध तथा पनीर एवं सेक्टर-63, नोएडा से आनंदा ब्रांड दूध का नमूना quality testing हेतु संग्रहित किया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि उक्त अभियान में गौतम बुद्ध नगर में बिक रहे लगभग सभी नामी ब्रांडों के दूध के नमूनों को quality testing हेतु लिये गये। सभी सैंपल quality testing हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार सेक्टर-47 स्थित सफल स्टोर पर खराब क्वालिटी के फल व सब्जी के विक्रय की शिकायत पर दुकान संचालक को नोटिस दी गई।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:- Excise Department द्वारा illicit liquor के Sales and Transportation पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र