self immolation (आत्मदाह) का प्रसास
Greater noida:- गौतमबुद्ध नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब आज सुबह सूरजपुर में DM कार्यालय के सामने एक युवक ने खुद पर तेल छिड़क कर self immolation की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी जान बचाई।
आपको बता दें कि नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बादलपुर पुलिस मुख्यालय की पुलिस उसे परेशान कर रही है, जिससे वह बेहद परेशान है. उसका दावा है कि कुछ लोगों ने उसे पीटा था।वह जब थाना बादलपुर में अपनी शिकायत लेकर गया तो पुलिस ने उसकी एक ना सुनी।इस बात से नाराज होकर आज कलेक्ट्रेट में आया, जब उसकी यहां पर भी समस्या नहीं सुनी गई, तो उसने आत्महत्या करने की नीयत से अपने शरीर पर पेट्रोल डालना शुरु किया।
तभी पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया।वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट पर एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया था जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से युवक से पेट्रोल की बोतल लेते हुए उसको अपनी अभिरक्षा में लिया गया है।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की उपरोक्त युवक नशा करने का आदी है।सचिन से उसके परिवार तथा गांव के लोग काफी परेशान हैं।वह एक विधवा महिला की बेटी के साथ भी कुछ दिन पूर्व बदसलूकी कर चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar