नोएडा।नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक सैक्टर में एक आर डब्ल्यू ए को मान्यता देते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने सैक्टर 112 में पूर्व में पंजीकृत संस्था होते हुए व समस्त तथ्यों को छिपाते पुनः मिलते-जुलते नाम से बाद में बनाईं गई श्री नागेन्द्र यादव की अध्यक्षता वाली आर डब्ल्यू को निरस्त कर दिया गया है।
भविष्य में सैक्टर 112 में अब एक ही आर डब्ल्यू ए कार्य करेगी। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ द्वारा श्री नागेन्द्र यादव को यथाशीघ्र अपनी संस्था का पंजीकरण प्रमाण पत्र कार्यालय को वापसी जमा करने का निर्देश दिया।वर्तमान में श्री रामकिशोर यादव अध्यक्षता वाली आर डब्ल्यू ए किसान कोटा वैधानिक रूप से कार्यरत हैं।