Heat wave से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम
Noida:- Health department ने Heat wave से निपटने के लिए इंतजाम पुख्ता किए हैं। 16 मई से तीव्रता की लहर शुरू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय जोड़ के अलावा अन्य सी.एच.सी. स्तर भी बचा लिए गए हैं। सरकारी चिकित्सालयों में कोल्ड रूम बनाए गए हैं। यहां लू की चपेट में आये मरीजों का वे इलाज करेंगे।
CMO कार्यालय ने मंगलवार को Heat wave से निबटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि कोल्ड रूम में मरीजों के लिए बर्फ की सिकाई के अलावा शरीर का तापमान सामान्य करने के लिए व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए दवाएं और O.R.S पाउडर का स्टॉक भी तैयार है। जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी पर भी मरीजों को इलाज मिल सकेगा।
सभी अस्पतालों को निर्देश हैं कि Heat Wave का कोई भी केस आनेपर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचना भेजी जाए, जिससे मरीज को इलाज मिलना सुनिश्चित करायाजा सके। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने भी मंगलवार को मरीजों की संख्या और तैयारियों कोलेकर जानकारी ली। मंगलवार तक कोई भी मरीज इलाज के लिए पूरे जिले में नहीं पहुंचा है।
ओआरएस काउंटर तो बना लेकिन कहां यह नहीं पता
जिला संयुक्त अस्पताल में इमरजेंसी में ओआरएस काउंटर बनाए जाने की जानकारी तो ओपीडी से लेकर पूरे परिसर में नोटिस चस्पा कर दे दी गई है।
वहीं, जब सीएमओ कार्यालय की टीम तैयारियां देखने के लिए पहुंची तो इमरजेंसी में ओआरएस पाउडर नहीं मिला। वहीं, किसी भी स्टाफ ने नहीं बताया कि 24 घंटे चलने वाला काउंटर कहां है? ऐसे में यह तैयारियों पर भी सवाल खड़े करता है।
41 डिग्री पहुंच गया तापमान
राजस्थान की तरफ से शुष्क और गर्म हवाएं चलते ही मंगलवार को ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक यह 43 डिग्री के ऊपर पहुंच जाएगा। रात के समय भी न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा। दिन के समय अभी तापमान लगातार बढ़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग का है। शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also: Heat waves और गर्म हवाओं को लेकर सावधानी बरतने के लिए श्रम विभाग सहित समस्त जनपद वासियों से Manish Kumar Verma की अपील