अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पताल का निरीक्षण
Dankur– बुधवार को बिलासपुर कस्बे के फलक लाइफ लाइन अस्पताल में अग्नि शमन विभाग द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर फायर उपकरणों की जांच की गई।
बता दे कि अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पताल का निरीक्षण आमतौर पर अस्पताल की अग्नि सुरक्षा प्रणालियों, उपकरणों और प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि अस्पताल आग के मामले में सुरक्षित है और आवश्यक मानकों का पालन कर रहा है।बिलासपुर कस्बे स्थित फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल परिसर में अग्निशमन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने मौजूद स्टॉफ व अस्पताल प्रबंधन को अग्निशमन यत्रों को चलाने की जानकारी दी साथ ही उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर तकी इमाम को आग से बचाव के लिए सभी उपकरणों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

अग्निशमन के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डॉक्टर शमा महताब, डॉ.रसीदा , माजिदअली,पूजा,निशा,गुलजार,कपिल भाटी,नीरज आदि स्टाफ मौजूद रहे।
Read this also:Gautam budh nagar टास्क फोर्स द्वारा जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रूप की जा रही है प्रवर्तन कर कार्यवाही