आबकारी और थाना दादरी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद तस्करी कर बिहार ले जा रही शराब बरामद
Dadri हरियाणा की शराब को तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक वाहन को आबकारी और थाना दादरी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद पकड़ा। इसमें अलग-अलग ब्रांड की 135 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी कुल कीमत करीब 10 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।
आबकारी विभाग और थाना दादरी की टीम संयुक्त रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरने वाले लोहारली कट टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक टाटा अल्ट्रा गुड्स करियर को रोक कर चेक किया गया। गाड़ी में मुरमुरे की बोरियों के पीछे छुपा कर रखी गई भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई।
इसमें अंग्रजी शराब की रॉयल ग्रीन 375 एमएल की 20 पेटी , रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 30 पेटी, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल 20 पेटी , इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 10 पेटी , इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 10 पेटी , मैक्डोवेल’ नंबर-1 750 एमएल की 10 पेटी , मैक्डोवेल’ नंबर-1 180 एमएल की 35 पेटी कुल 135 पेटी बरामद की गई। ये सभी हरियाणा मार्का शराब थी। जिसे अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था।मौके से गाड़ी चालक नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। छानबीन के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेसिस नंबर फर्जी पाए गए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida कुंभ स्नान करने जा रही महिला के साथ कंडक्टर ने समान चढ़ाते समय की अश्लील हरकत