spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida crime news: Cyber thugs के blackmail से परेशान होकर एक युवक...

Noida crime news: Cyber thugs के blackmail से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर दे दीअपनी जान

Cyber thugs से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Noida:  उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक आश्चर्यजनक और परेशान करने वाली खबर। Noida शहर में Cyber Thugs की रंगदारी से परेशान होकर एक युवा साथी ने खुद को फांसी लगा ली और उसने अपनी जान गँवा दी। बताया जा रहा है कि दिवंगत युवक को Cyber Thugs ईमेल के जरिए परेशान कर रहे थे व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उगाही की जा रही थी। इससे युवा परेशान हो गया और जान ले ली।

blackmail of cyber thugs
blackmail of cyber thugs
Blackmail से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर दे दीअपनी जान
Blackmail से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर दे दीअपनी जान

Noida sec 49 कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बरौला में एक युवक को Cyber Thugs ने ईमेल के जरिए अपने जाल में फंसा लिया और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए हो रही मारपीट से तंग आकर उसने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।घटना 23 अप्रैल की है। पुलिस ने मृतक द्वारा पत्रिका में लिखा आत्म विनाश नोट भी बरामद किया है। मृतक के पिता के विरोध पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिछले दिनों से था परेशान

प्रयागराज पुष्पांजलि नगर के फूलचंद गुप्ता ने अपने बेटे अभिषेक को लेकर एफआईआर करवाई। राजगुप्ता बरौला कस्बे में किराये के एक कमरे में रहते थे। 23 अप्रैल को उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभिषेक को पिछले कुछ दिनों से अज्ञात लोग परेशान कर रहे थे। ईमेल और व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए जबरदस्ती की जा रही थी, गलत तरीके से नकदी की मांग कर रहे थे

मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा था अभिषेक

आरोपी इस बात से समझौता कर रहे थे कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसकी डरावनी तस्वीरें उसके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को दे दी जाएंगी। इसे वेब-आधारित मनोरंजन के माध्यम से वायरल कर दूंगा। इस वजह से अभिषेक मानसिक उकसावे का शिकार बनता जा रहा था। यह जानकारी उसने अपने रिश्तेदारों को भी दी थी। उन्हें भी इस मामले पर बात करनी थी पुष्टि तो दे दी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने ये सब ख़त्म कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मृतक का फोन बरामद कर लिया गया है। एक पन्ने पर कुछ पंक्तियाँ रचित हैं और आत्म-विनाश का भी उल्लेख किया गया है। इसे स्वीकार कर लिया गया है कि सेल्फ डिस्ट्रक्शन नोट अभिषेक ने ही तैयार किया था। कोतवाली प्रभारी विवेचक अनुज कुमार सैनी ने बतायामृतक की लगभग दो महीने पहले शादी हुई थी। वह बरौला में अकेला रहता था। फिलहाल अस्पष्ट के विरुद्ध साक्ष्यों का एक समूह दर्ज किया गया है। जांच के बाद कदम उठाया जाएगा।

YouTube:@noidasamachar

Facebook:@noidasamachar

Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें : Plot दिलाने एवं Fake registry की साजिश कर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को थाना सेक्टर 63 Noida Police ने किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र