नोएडा।नोएडा प्राधिकरण में तैनाथ भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल के खिलाफ कई दिनों से
प्राधिकरण पर चल रहे विरोध प्रदर्शन आज सीईओ ने सज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण पर विरोध प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री को ज्ञापन दिया।
इस दौरान वार्ता में पता चला कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मेट्रो रेल की मीटिंग और लखनऊ की मीटिंग में शामिल होने के कारण पिछले तीन दिनों से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे थे।
जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी तीन दिनों से निरंतर नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त करने का ज्ञापन नहीं दे पा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री को बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल के खिलाफ पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।नोएडा प्राधिकरण की तीन सदस्य जांच कमेटी ने रिपोर्ट पर अति शीघ्र निर्णय लेते हुए भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल को निलंबित कर दिया गया।बता दे कि मनोज सिंघल लेखपाल किसानों का शोषण करता है और फर्जी कागजी कार्यवाही का भय दिखाकर किसानों से धन उगाही करता है।
मनोज सिंघल के कई वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर धन उगाई करते हुए वायरल हो रहे हैं इससे यह सिद्ध होता है कि मनोज सिंगला लेखपाल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार रोकने की जीरो टोल नीति का पालन नहीं कर रहा है और अब भी किसानों से धन उगाई में निरंतर लगा हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों को बताया की नोएडा प्राधिकरण ने वायरल वीडियो और अन्य सबूत के आधार पर लेखपाल मनोज सिंघल निलंबित कर दिया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच संरक्षक सुरेंद्र प्रधान , सुरेश प्रधान, सूरज प्रधान, रिंकू यादव रोहित शर्मा,प्रिंस चौहान, फूल कुमार चौहान प्रिंस भाटी, रामपाल चौहान, विमल त्यागी, सोनू चौहान, सुरेश त्यागी सोनू चपराना, राजवीर चौहान ,राजेश चौहान पिंटू आदि किसान मौजूद रहे।