नोएडा।आज श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर नौएडा मे चल रही श्रीराम कथा का समापन हुआ।मानसिहँ चौहान अध्यक्ष शनि सेवा समिति ने बताया की समापन समारोह के उपरांत मन्दिर प्राँगण मे भव्य हवन यज्ञ हुआ उसके उपरांत सभी उपस्थित भक्तों ने अयोध्या धाम श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मन्दिर प्राँगण मे लगी एल.ई.डी. पर लाइव प्रोग्राम देखा उसके बाद भणडारे प्रसाद का वितरण किया गया।
और साय् काल मे मन्दिर प्राँगण मे अभी तक 11000 दीप प्रज्वलित हो चुके हैं।और हमारा रात्रि तक 21000 दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है।इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी कर भव्य दीपावली मनाई गई।
इस अवसर पर शनि सेवा समिति के मानसिहँ चौहान, प्रमोद त्यागी,उदय मिश्रा,एस.सी.गुप्ता, अजीत नागर,दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिहँ चौहान, दयाशंकर तिवारी सुशील शर्मा, आर.एस.मेहरा,आदि काफी सँख्या मे भक्त गण उपस्थित रहे।