spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडागौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक...

गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल

Noida News: एचसीएल फाउंडेशन पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में नन्हे परिंदे के अंतर्गत इस मुहिम में वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों से प्यार, दुलार व स्नेह देकर बातचीत किया तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु स्कूल बैग, लंच बॉक्स और पेन्सिल बॉक्स वितरित किये। उन्होने इस मुहिम की सहराना करते हुए बताया कि हम एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की इस मुहिम में साथ है और सहयोग के लिए तत्पर है।

हमारा प्रयास है कि स्लम एरिया के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे इन बच्चों को गलत दिशा में भटकने से बचाने, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त पहल से अब तक करीब दो हजार से अधिक बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के सहयोग से अब तक जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023 सत्र में 121 बच्चो का निशुल्क एडमिशन कराया गया है। वर्तमान में नन्हे परिंदे आभियान में 05 संचालित मोबाइल वैन द्वारा 20 विभिन्न स्लम एरिया में जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चो को शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के साथ, स्वच्छ वातावरण, परामर्श, उचित मार्गदर्शन देने के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, समाज व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री आनंद कुलकर्णी, एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, एडीसीपी एलआईयू श्री दिनेश कुमार सिंह, एडीसीपी(स्टाफ ऑफिसर) श्री हृदेश कठेरिया, चेतना संस्था के डायरेक्टर श्री संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन में सीएसआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 निधि पुंडीर, चेतना संस्था से एचआर हेड श्रीमती ऊषा जस्ता, नन्हे परिंदे की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रृष्टि सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र