spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडानोएडा प्राधिकरण के CEO Dr Lokesh M नोएडा को NO 1 बनाने...

नोएडा प्राधिकरण के CEO Dr Lokesh M नोएडा को NO 1 बनाने में जुटे

Noida Authority के CEO Dr Lokesh M गंदगी मिलने पर हुए नाराज

Noida Authority के CEO Dr Lokesh M शहर में जनरल वेलबीइंग कार्यालय द्वारा जांच की गई। इस दौरान राष्ट्रपति अपने स्टाफ के साथ उद्योग मार्ग, अट्टा, एमपी1 स्ट्रीट, एरिया 8, 11, 12, 22, 55, 56 और 62 आदि क्षेत्रों में पहुंच गए। राष्ट्रपति ने सामान्य कल्याण प्रभाग के अधिकारियों को वास्तव में सफाई कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रशिक्षित किया ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

ड्रेन की कराई जाए सफाई : CEO Dr Lokesh M

CEO Dr Lokesh M ने खोड़ा स्ट्रीट पर एलआईसी के विस्तार के निकट चैनल में रुकावट पाए जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की। CEO Dr Lokesh Mने समन्वय करते हुए कहा कि चैनल के ऊपर लगाए गए कवर को हटाया जाए और पूरे चैनल को शीघ्र भरा जाए। चैनल की सफाई होनी चाहिए, शहर के सभी कीटाणुशोधन मजदूरों को पोशाक और बुद्धिमान कोट पहनने की जरूरत है। इसी तरह का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा SEC 8 के अंदर दो खुले TOILET बनाए गए हैं, जो बेहद उपयोगी हैं। जर्जर हालत में हैं इस प्रकार वरिष्ठ पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित किया गया कि ये दोनों Toilet हैं।

CEO Dr Lokesh M
CEO Dr Lokesh M

सर्विस रोड की सफाई कराने का निर्देश

CEO ने शहर में जहां-तहां पड़े बी-डी कचरे पर निराशा जताई। इसी तरह शहर में जगह-जगह लटकते जाल और बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए। सड़कों,तटों पर विकसित हो रही पार्थेनियम घास को आवश्यकतानुसार साफ कराने का दिशा-निर्देश दिया गया।
एरिया 23 के बाहर सहायता सड़क पर ऊंची सड़क के नीचे पड़े ढेरों को हटाना और सहायता सड़क को ठीक करना,
सफाई पूरी करने के निर्देश दिए गए।

स्कूलों को नोटिस जारी

इसके अलावा SEC-25A स्थित खाली प्लॉट पर कई स्कूलों और अन्य संस्थाओं का ट्रांसपोर्ट बंद है जो इसी तरह आसपास गंदगी फैला रहे थे। इस अनोखी परिस्थिति में नोएडा ट्रैफिक सेल का समन्वय किया गया। आज ही सभी स्कूलों को सूचना दे दी जाए कि स्कूल के वाहन स्कूल मैदान में ही रहेंगे।

इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस साइट पर कोई परिवहन न रोका जाए साथ ही जन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा SEC-25A स्थित पूरे ग्राउंड में पड़े कूड़े, पत्ते और पॉलिथीन आदि की सफाई और वर्क सर्किल द्वारा पूरे ग्राउंड की लेवलिंग और पूर्ण सफाई कराए जाने को सुनिश्चित किया जाए।

YouTube:@noidasamachar

Facebook:@noidasamachar

Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें:- नोएडा में Slum में लगी भीषण आग, 25 झुग्गियां जलकर खाक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र