डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एक्टिव नोएडा के तहत बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन, 9 टीमों के बीच हुआ मुकाबला
-क्रिकेट लीग में सुखदेव विहार रॉयल्स टीम बनी विजेता, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
DLF MALL NOIDA में बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन
नोएडा। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने एक्टिव नोएडा के तहत बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया। इस दौरान 9 टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लीग में सुखदेव विहार रॉयल्स टीम विजेता रही, इसका नेतृत्व हर्षदीप सेठी ने किया। टीम को व्यक्तिगत ट्रॉफियों के साथ-साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया अपने दर्शकों के मनोरंजन का ध्यान रखता है, इसके अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यही कारण है कि डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। एक बार फिर एक्टिव नोएडा के मद्देनजर बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।
जब टीमें फील्ड में उतरी तो जमकर चौके- छक्के लगे। टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस लीग में उपविजेता टीम हॉवज़ैट स्पोर्ट्स क्लब रही, इसका नेतृत्व सिड गुजटराल ने किया। टीम को सम्मानित किया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेस्ट बॉलर जैसे अन्य टूर्नामेंट पुरस्कार सुखदेव विहार रॉयल्स के अक्षय को दिया गया। वहीं सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सुखदेव विहार रॉयल्स के विक्रांत मलिक को दिया गया।
DLF MALL NOIDA में बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन