ग्रामीणों की समस्या को लेकर थाने पहुँची BJP spokesperson के साथ अभद्रता करना दादरी पुलिस को पड़ा भारी
ग्रेटर नोएडा। ग्रामीणों की समस्या को लेकर थाने पहुँची BJP spokesperson के साथ अभद्रता करना दादरी पुलिस को उस वक़्त भारी पड़ गया जब उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज और दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
आपको बता दे कि पूरा मामला ये है कि अच्छेजा गांव निवासी तनुज नागर दादरी के कपड़ा व्यापारी राजेश गर्ग के घर पर अपने उधार के पैसे मांगने पहुंचा था। लेकिन राजेश गर्ग ने पैसे देने में आना कानी की जिसके बाद जब तनुज नागर ने इसका विरोध किया तो राजेश गर्ग ने थाने में एक शिकायत दी। वही तनुज नागर ने भी कारोबारी पर आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस तनुज को गिरफ्तार करने अच्छेजा गांव पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने तनुज के परिजनों से अभद्रता और गैर मर्यादित भाषा प्रयोग किया।
जब भाजपा नेत्री महामेधा नागर ग्रामीणों के साथ कोतवाली दादरी पहुंचीं तो पुलिस ने महामेधा से अभद्रता कर ग्रामीणों की पिटाई कर दी। जिसमें अजय प्रधान और सुभाष घायल हो गए। सुभाष का उपचार ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी होने के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने कोतवाली दादरी का घेराव करते हुए पांच घंटे तक हंगामा किया। मौके पर एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी रमेश पांडे पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों और भाजपा नेताओं से बातचीत कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
वही इस मामले में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राज नागर ने कहा कि फरियाद लेकर थाने पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ पुलिस ने गलत बर्ताव किया है। अगर दोषी पुलिस कर्मी निलंबित नहीं किए गए तो शासन तक मामला पहुंचेगा।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जो भी घटना हुई है उसकी शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read this also: नोएडा महानगर भाजपा ने शुरु किया लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला